बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों टोटल धमाल की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इस बीच लगातार टाइट शेड्यूल की वजह से अजय देवगन को तेज दर्द की शिकायत हो गई है. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन को टेनिस एल्बो की शिकायत है. इसके इलाज के लिए उन्हें जर्मनी भी जाना पड़ सकता है. अजय को जर्मनी में इलाज कराने की सलाह उनके को स्टार अनिल कपूर ने दी है. कुछ दिनों पहले वे इस समस्या से गुजर चुके हैं. टेनिस एल्बों की वजह से अजय को इतनी तकलीफ है कि वो हाथ से कॉफी कप भी नहीं उठा सकते हैं. ऐसे में शूटिंग करना भी मुश्किल होगा.