scorecardresearch
 
Advertisement

सेट पर प्रैंक के लिए मशहूर अजय देवगन ने इसलिए मजाक करना कर दिया बंद

सेट पर प्रैंक के लिए मशहूर अजय देवगन ने इसलिए मजाक करना कर दिया बंद

एक्टर अजय देवगन फिल्मों के सेट पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. लेकिन अब अजय सेट पर मजाक नहीं करते हैं. अजय का कहना है कि उन्होंने लोगों के साथ मजाक करना बंद कर दिया है. हाल ही में अजय, अपनी फिल्म दे दे प्यार दे की स्टार कास्ट तब्बू और रकुलप्रीत के साथ एक टीवी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स में नजर आए, यहां उनके मजाक के कई किस्से साझा हुए.

Actor Ajay Devgan is also famous for his funny style on the set of films. But now Ajay does not joke on the set. Ajay says that he has stopped joking with people. Recently, Ajay appeared in a television show Sa Re Ga Ma Pa Little Champs here he shares many funny stories.

Advertisement
Advertisement