12 साल पहले 'खिलाड़ी 420' और 12 के इंतजार के बाद 'खिलाड़ी 786', बहुत सारी खिलाड़ी फिल्में देने के बाद अक्षय एक बार फिर इस नाम के साथ वापस आए हैं. अक्षय का कहा कि उस समय बेटे आरव के जन्म हुआ था जिसके बाद एक्शन से त्याग ले लिया था लेकिन अब बेटा 12 साल है और वह एक्शन में लौटना चाहते हैं.