अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'पैडमैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं, आर बाल्की के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी विशेष भूमिका में नजर आने वाले हैं. महानायक ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी. अमिताभ और अक्षय फिल्म 'वक्त रेस अगेंस्ट टाइम' में साथ काम कर चुके हैं, वहीं आर बाल्की के साथ वह 'पा', 'शमिताभ' और 'चीनी कम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म में अमिताभ की क्या भूमिका होगी इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है, हालांकि अपने ब्लॉग में उन्होंने यह साफ किया है कि वह कुछ मिनटों के लिए ही फिल्म में नजर आएंगे.