scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों पर भड़के अक्षय कुमार

भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों पर भड़के अक्षय कुमार

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दो बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर स्ट्राइक की है. उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पिछले महीने 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. ये स्ट्राइक पुलवामा आतंकी हमले के बाद की गई थी. इन स्ट्राइक्स पर जमकर राजनीति हो रही है. अब विपक्ष के कई नेता सरकार से स्ट्राइक पर सबूत मांग रहे हैं.  

During the tenure of Narendra Modi, Indian Army has twice entered the border of Pakistan and has strikes. Following the surgical strike after the Uri attack, on 26 February 2019, the Indian Air Force had an Air Strike in Balakot, Pakistan. These strikes were done after the Pulwama terrorist attack. There is a lot of politics in these strikes. Now many opposition leaders are demanding evidence from the government on the strike.

Advertisement
Advertisement