अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'बावरा मन' रिलीज हो गया है. यह रोमांटिक गाना है. अक्षय और हुमा की कैमेस्ट्री बहुत अच्छी दिख रही है. इस गाने के लिरिक्स और इसकी पिक्चराइजेशन दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं. आजतक से खास प्रोग्राम में अक्षय ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इनके अलावा उन्होंने अपनी कई पुरानी यादें ताजा कीं. इससे पहले 'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'गो पागल' रिलीज हुआ था, जो होली थीम पर तैयार किया गया है. अक्षय कुमार ने इसे ट्विटर पर शेयर किया. अक्षय ने ट्वीट किया, 'जॉली एलएलबी 2' से 'बावरा मन' सबसे पसंदीदा गाना है. गाने के बोल बहुत खूबसूरत हैं.'