‘एजेंडा आजतक’ कार्यक्रम के ‘दिल चाहता है’ सैशन में एक्टर और गायक अली जफर ने आमिर खान से मीडिया के रोल के बारे में सवाल किया. उन्होंने पूछा कि मीडिया हमारी पीढ़ी के लिए कैसा रोल अदा कर रहा है? उन्होंने आगे पूछा कि मीडिया में सुधार किन क्षेत्रों में और कैसे हो सकता है?