आलिया भट्ट बॉलीवुड की हॉट हीरोइन बन चुकी हैं. अब उनका स्टाइल भी खबरों में रहता है. पिछले कुछ दिनों से वो फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का प्रमोशन करने में बिजी थीं. इस दौरान उन्होंने समर ड्रेसेज ही चूज कीं.अगर आप भी आलिया की तरह हॉट दिखना चाहते हैं तो उनकी इन ड्रेसेज पर डालिए एक नजर और इन्हें फॉलो कर अपना समर कलेक्शन तैयार करें. आलिया ने शॉर्ट ड्रेसेज से लेकर, लॉन्ग जैकेट्स और काफी कुछ ट्राई किया. इन फोटोज में आलिया का हेयर स्टाइल भी काफी अच्छा रहा है.