9 जुलाई को गुरुदत्त का जन्मदिन है और इस मौके पर हम याद कर रहे हैं उस अजीम फिल्मकार और बेहतरीन अदाकार को. ये मौका सिनेमा के 100वें साल का भी है, जिसके सुनहरे पन्ने में एक नाम गुरुद्त्त का भी टंका है. वो बात चाहे सिनेमा में नई तकनीक की हो, या परदे पर नये यथार्थ को जमीन देने की, गुरुदत्त इसके शुरुआती पैरोकारों में से एक थे.