पूरा देश अभी कोरोना संकट से जूझ रहा है. प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. मुंबई शहर में मानो तो कोरोना बम का विस्फोट हो गया है. आलम ये है कि बच्चन परिवार तक कोरोना पहुंच गया है. अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. ये खबर मिलते हीं लोगों में मायूसी छा गई है. फैंस, नेता-अभिनेता अब उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. देखें वीडियो.