लग्जरी गाड़ियों के शौकीन अमिताभ बच्चन के कलेक्शन में Mercedes Benz V-Class गाड़ी शामिल हो गई है. अपनी नई लग्जरी कार में बिग बी फैमिली संग जया बच्चन के बर्थडे पर डिनर डेट पर गए थे. जया के बर्थ डे पर अमिताभ की नई कार देखने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बी ने इसे जया बच्चन को जन्मदिन में गिफ्ट किया है. इस कार की कीमत तकरीबन 85 लाख से 1 करोड़ के आस -पास बताई जा रही है.