गुरूवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. मुंबई के एक अस्पताल में सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. एक्टर लंबे समय से कैंसर से जुझ रहे थे. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर को याद कर ब्लॉग लिखा है. अमिताभ ने ऋषि कपूर को पहली बार देखने से लेकर कई यादगार लम्हें के बारे में बताया है. अमिताभ ने लिखा कि ऋषि कपूर की चाल ढाल और शैली उनके दादाजी महान पृथ्वीराज कपूर से मिलती जुलती थी. वो एक जीनियस थे. उनकी अभिनय क्षमता सवालों के परे थी. मैं निश्चिंत हूं कि वो अपनी अंतिम बेला में इसी तरह मुस्कराते हुए गए होंगे. आखिरी बार अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 102 नॉट आउट फिल्म में दिखे थे. देखें वीडियो.