मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान का 2016 में तलाक हो गया था. अब खुद अरबाज ने तलाक की एक बड़ी वजह का खुलासा किया है. खबरों के मुताबिक, आईपीएल में सट्टेबाजी की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आई थी. खबरों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में अरबाज ने कहा कि सट्टेबाजी को लेकर उनके पारिवारिक तनाव हुए थे. उन्हें घरवाले ने सट्टा खेलने के लिए मना किया था. सूत्रों की मानें तो मलाइका उन्हें सट्टा खेलने से मना करती थीं. लेकिन अरबाज नहीं माने. फिर दोनों के रिलेशन में तल्खी आ गई. जिसके बाद तलाक हो गया. अरबाज ने कहा, वो आईपीएल मैचों में ही नहीं, टेस्ट मैचों में भी सट्टा लगाते थे. सट्टा खेलना उनकी आदत बन चुकी थी. सूत्रों के मुताबिक, अरबाज ने बीते साल IPL मैचों में हुए 2.75 करोड़ के नुकसान की बात को स्वीकार किया है. दोनों के बीच तलाक की वजह को अर्जुन कपूर संग मलाइका का अफेयर बताया गया था. दोनों का तलाक रोकने के लिए सलमान ने भी काफी कोशिशें की थीं.