एक्टर सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच आपसी विवाद काफी पुराना है. इस विवाद की वजह से अरिजीत को सलमान की कई फिल्मों में गाने का मौका मिलने के बावजूद गंवाना पड़ा. लेकिन हाथ से गए इन मौकों को अरिजीत ने हाल ही में अपने कंसर्ट में पूरा किया. दरअसल अरिजीत ने सलमान के हिट नंबर 'दिल दियां गल्लां' को स्टेज परफॉमेंस के दौरान गाया. खबरों के मुताबिक इस गाने को अरिजीत फिल्म में गाने वाले थे, लेकिन दबंग खान की नाराजगी के चलते उनके हाथ से ये मौका चला गया. ऐसे में इस खूबसूरत गाने को अरिजीत ने स्टेज पर गाया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. सिंगर की आवाज में इस हिट गाने का वीडियो इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो गया है.