मुंबई में आज शुरू हो रहे लैक्मे फ़ैशन वीक में दिखेगी बॉर्बी-कैट. मशहूर बॉर्बी डॉल की जिसे अपना चेहरा दे रही है कैटरीना कैफ़. पहले कहा गया था कि नीली आखों वाली ऐश्वर्या बनेंगी बॉर्बी डाल लेकिन इस होड़ में ऐश को पछाड़ते हुए कैट ने बाज़ी मार ली है.