नेस वाडिया मामले में पहली बार प्रीति जिंटा ने मीडिया ने खुलकर बात की है. प्रीति ने कहा मुंबई के पुलिस कमिश्नर से इस मामले में जानकारी मांगनी चाहिए. प्रीति ने कहा मैं भी जानना चाहती हूं कि आखिर इस मामले क्या हुआ है. मैं एक सामान्य नागरिक हूं.
Ask police, says Preity Zinta to queries on Ness Wadia case