जमशेदपुर में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी के साथ छेड़खानी हुई है. क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी रन अभियान में हिस्सा लेने पहुंची महिला जब दौड़ में शामिल थीं तभी पीछे से किसी प्रतियोगी या फिर आम दर्शक ने उनके साथ छेड़खानी की.