अपने चहेते सितारे के लिए दीवानगी इस हद तक हो कि उनकी भक्ति में चालीसा ही लिख दे, तो उसे आप क्या कहेंगे. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक ऐसा ही दीवाना है बिहार में. पेशे से वकील बिग बी के इस फैन ने लिख डाली है अमिताभ चालीसा.