वो कामयाबी के सितारे हैं, वो पीढ़ियों के कलाकार हैं. वे 68 साल के हो गए हैं. हर साल 11 अक्टूबर आता है, प्रशंसक उनका जन्मदिन मनाते हैं. प्रशंसकों की इस चाहत के पीछे है एक महान कलाकार की वो सादगी जो हर किसी में नहीं मिलती. जन्मदिन के मौक़े पर एक बार फ़िर अमिताभ की वही अदा सबका दिल चुरा ले गई.