वक्त के साथ मुहावरे बदलने लगे हैं. टीवी की दुनिया का नया मुहावरा है- जंग और रियलिटी में सबकुछ जायज है. एक और मुहावरा है, जहां कंट्रोवर्सी वहां टीआरपी. बिग बॉस के घर में आनेवाली तमाम सेलिब्रिटीज़ को इन मुहावरों में यकीन है. इसलिए बिग बॉस में बदतमीजी भी दिखाई देती है और बड़बोलापन भी.