ऑस्कर का ऐलान जब होगा तब होगा, स्लमडॉग के नन्हे सितारे तो इस बात पर ही इतरा रहे हैं कि वे अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने वाले हैं. अपने माता-पिता के साथ अमेरिका के लिए उड़ान भरने से पहले नन्हे कलाकारों ने आज तक से बात की.