रोडीज़ फेम बानी जे के टैटू लव के बारे में तो हम सब जानते ही है. लेकिन ये बात शायद बहुत कम लोगो को पता है की बानी के ही तरह उनकी माँ को भी टैटूज का बहुत शौक है. बानी ने अपनी माँ के कहने पे ही पहली बार टैटू बनवाया था जिसके वजह से उनकी माँ को लोगो से काफी कुछ सुनना पड़ा था.लेकिन इस बात का तान्या में कोई फर्क नही पड़ा शायद ये ही वजह है की बिगबॉस के घर में भी बानी के नेचर में ये बिंदास और बोल्ड एट्टीट्यूड साफ़ नज़र आता है.