'बिग बॉस 10' के घर में स्वामी ओम के हंगामे और घर से बाहर निकाले जाने के बाद से माहौल काफी बदला है. स्वामी ओम के बानी और रोहन के ऊपर यूरीन फेंकने के बाद घरवालों में गुस्सा था. जिसमें खासतौर से बानी काफी नाराज थीं. इस पर सलमान से बातचीत के दौरान बानी सलमान से नाराज हो गईं. स्वामी ओम का कहना है की घर में गाली देना हो या फिर घरवालो को तंग करना यह सब बिग बॉस के कहने पर करते थे.