scorecardresearch
 
Advertisement

बिग बॉस की गलियो में एक बार फिर से हल्ला

बिग बॉस की गलियो में एक बार फिर से हल्ला

'बिग बॉस 10' के मेकर्स ने स्वामी ओम को उनकी घटिया हरकत के लिए घर से बेदखल कर सकता है. वहीं सलमान खान ने शो के मेकर्स को सख्त आदेश दिए हैं कि स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को शो के फिनाले में ना बुलाया जाए. 'बिग बॉस 10' लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शो की कंटेस्टेंट रहीं प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकालने के बाद अब घर के सदस्य स्वामी ओम भी अपनी बेहूदा हरकत के चलते घर से बाहर निकाल दिए जा सकता है.स्वामी ओम ने जबसे बिग बॉस के घर में कदम रखा है तबसे अभी तक वह एक ऐसे इंसान है जिनसे सारे घर वालो को दिक्कत है उनके बोलने का तरीका,उनका रहन सहन सभी घर वालो के बर्दाश्त से बाहर है.

Advertisement
Advertisement