नए साल का पहला दिन बिग बॉस कंटेस्टेन्ट गौरव चोपड़ा को रास नहीं आया. नए साल पर बिग बॉस के घर से पहला एलिमिनेशन गौरव चोपड़ा का हुआ. पिछले हफ्ते एलिमिनेशन से बचने के बाद इस हफ्ते गौरव को बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा. बिग बॉस के घर में मनवीर और रोहन में हो रहे कप्तानी टास्क के अंतिम राउंड में स्वामी ओम ने दखल देकर घरवालों को गुस्सा दिला दिया. कप्तानी टास्क के दौरान रोहन और स्वामी ओम के बीच तनातनी हो गई और रोहन ने स्वामी ओम को थप्पड़ मार दिया,जिससे सलमान खान रोहन से नाराज़ चला रहे हैं. देखें वीडियो