जब से अनूप जलोटा का नाम बिग बॉस 12 के लिए सामने आया तब से भजन सम्राट ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थीं. मगर बिग बॉस के घर में दाखिल होने के बाद से उन्होंने सभी को चौंका दिया है. भजन गाकर लोगों को भक्ति में लीन करने वाले अनूप जलोटा बिग बॉस 12 में अपनी शिष्या जसलीन के साथ पहुंचे हैं. घर में पहुंचते ही दोनों ने अपने रिश्ते को प्यार का नाम दे दिया है. समय के साथ-साथ दोनों का रिश्ता एक रहस्य बनता जा रहा है. आज तक की रिपोर्टर शिवांगी ठाकुर ने जसलीन के पिता से बात की और जाना कि उनकी इस रिलेशनशिप पर क्या प्रतिक्रिया है. जब उनसे पूछा गया कि अनूप जलोटा और जसलीन के रिलेशनशिप के बारे में उन्हें कोई जानकारी थी? इस पर जसलीन के पिता ने कहा कि ''मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुझे सिर्फ ये कहा गया था कि दोनों गुरु और शिष्या की जोड़ी के रूप में बिग बॉस के घर में दस्तक देंगे. वहां पर वे रियाज करेंगे और गानें गाएंगे. दोनों के रिलेशनशिप के खुलासे के बाद पूरी फैमिली हैरान रह गई.''
Bigg boss season 12 jasleen father reaction on the relationship between Anup jalota and Jasleen, inside the house of bigg boss. Aajtak exclusive interview where jasleen father express his feelings on this relation.