बॉलीवुड की हॉट गर्ल बिपाशा बसु दुल्हन बनी हैं. वो भी बंगाली दुल्हन. बिपाशा ने बंगाली रीति-रिवाज के मुताबिक न केवल श्रृंगार किया है, बल्कि शादी की हर रस्म को भी पूरे दिल से निभाया. लेकिन सवाल यह है कि बिपाशा बसु ने शादी किससे की. कब की और कौन है उनका दूल्हा.