फिल्मफेयर पूरे 60 साल का हो गया है और इस मौके पर फिल्मी सितारे, टीवी सितारे और फैशन जगत के लोगों ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में शामिल होकर इस शाम की रंगत बढ़ाई. फिल्मफेयर की ब्लैक लेडी को पाने की लालसा में हर सितारा इस अवॉर्ड समारोह में आता है. इस समारोह की खास बात होती है यहां का फैशन.
Bollywood A-listers at Filmfare awards