scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस पर सुनिए महानायक अमिताभ बच्चन की ये भावुक कविता

कोरोना वायरस पर सुनिए महानायक अमिताभ बच्चन की ये भावुक कविता

77 साल के दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसी को यकीन नहीं हुआ कि लगातार कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने वाले बिग भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं लेकिन रात में खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. अमिताभ बच्चन ने चंद दिनों पहले कोरोना पर एक कविता भी लिखी थी और ट्वीट कर लोगों से साझा किया था.

Veteran actor Amitabh Bachchan, son Abhishek test positive for the novel Coronavirus. Both admitted to Nanavati Hospital in Mumbai with mild symptoms. Reports of Jaya & Aishwarya Bachchan negative. A few days back, Amitabh Bachchan shared a poem on COVID-19, Waqt Hi To Hai Gujar Jayega. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement