scorecardresearch
 
Advertisement

Salman Khan meets Mumbai CP: सलमान खान पहुंचे मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने, हत्या की म‍िली थी धमकी

Salman Khan meets Mumbai CP: सलमान खान पहुंचे मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने, हत्या की म‍िली थी धमकी

Salman Khan meets Mumbai Police Commissioner: पिछले दिनों लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद सलमान खान मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले हैं. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही वह मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस से बातचीत करके निकले हैं. दरअसल, कुछ महीने पहले ही सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी सलमान के पिता सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिली थी, जहां वह अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं. इसमें सलमान की मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी दी गई थी. देखें ये रिपोर्ट.

Salman Khan has met the Mumbai Police Commissioner after receiving threats from the Lawrence gang. A few months ago, Salman Khan received a letter threatening to kill him from gangster Lawrence Bishnoi gang.

Advertisement
Advertisement