scorecardresearch
 
Advertisement

म्यूजिक एल्बम से की करियर की शुरुआत, अब बन गए हैं बॉलीवुड स्टार्स

म्यूजिक एल्बम से की करियर की शुरुआत, अब बन गए हैं बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड में आज कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो से की थी.1. बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर ने 'हैदर' और 'कमीने' में अपनी सीरियस एक्टिंग से सबका दिल जीता है. लेकिन फिल्मों में आने से पहले वो 'आंखों में तेरा ही चेहरा' गाने में नजर आ चुके हैं.2. हाल ही में अपनी लिप सर्जरी को लेकर चर्चा में रहीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया को फाल्गुनी पाठक ने मेरी 'चुनर उड़ उड़ जाए' गाने से इंट्रोड्यूस किया था.3. फाल्गुनी पाठक का गाने 'याद पिया की आने लगी' की मासूम सी लड़की आपको याद है. वो और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस रिया सेन ही थीं.4. एक्ट्रेस दिया मिर्जा भी फिल्मों में आने से पहले आशीष चौधरी के साथ 'ना मरते हम' गाने में दिख चुकी हैं. यह गाना आशा भोसले ने गाया था.5. फिल्मों में आइटम नंबर करने से पहले मलाइका अरोड़ा एक वीजे थीं. उस दौरान मलाइका 'गुड़ नाल इश्क मीठा' गाने में दिखी थीं.6. बिपाशा बासु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भले ही 'अजनबी' मूवी के साथ की थी, लेकिन उससे पहले वो सोनू निगम के गाने 'कब ये जानेंगी' में नजर आ चुकी हैं.7. 2000 के शुरुआती दौर में 'जरा नजरों से कह दो निशाना छूट ना जाए' ने म्यूजिक चार्ट पर टॉप किया था. इस गाने में और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस सेलिना जेटली थीं.8. पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने से पहले एक्टर जॉन अब्राहम पंकज उधास के गाने 'चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई' में नजर आए थे.9. बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण हिमेश रेशमिया के गाने 'नाम है तेरा तेरा' गाने में नजर आई थीं. उसके बाद उन्हें शाहरुख खान के ओपोजिट 'ओम शांति ओम' फिल्म मिली थी.

Advertisement
Advertisement