पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे फिर से एक बार अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. खबर है कि वह जल्द ही कंगना रनौट की अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. पिछले दिनों अंकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया. अंकिता की ही तरह टीवी की एक और फेमस एक्ट्रेस हमारी प्यारी नागिन मौनी राय भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. पहले खबर आई थी मौनी दबंग खान सलमान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी फिर तय हुआ कि वो अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में नजर आएंगी. टीवी पर एक सफल पारी खेलने वाली ये प्राइम टाइम की बहुएं क्या बॉलीवुड में भी अपना कमाल दिख पाएंगी या नहीं. इस बात का पता तो इनकी फिल्मों की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. हालांकि इनसे पहले भी टीवी की कई एक्ट्रेसेज जैसे, ग्रेसी सिंह, आमना शरीफ, श्रुति सेठ, सारा खान और प्राची देसाई ने बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन ये हिरोइंस कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं.