फिल्मफेयर की खूबसूरत ट्रॉफी की चाहत तो बॉलीवुड के हर सितारे के दिल में होती है. फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर सितारों का आना लगा रहा और उनकी चकाचौंध से यशराज स्टुडियो में ‘तारे जमीन पर’ उतर आए. बॉलीवुड की तमाम खूबसूरत एक्ट्रेस और माचो एक्टर इस अवॉर्ड समारोह में पहुंचे.