scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई को छोड़ दिल्ली क्यों बन रही है बॉलीवुड की पसंद

मुंबई को छोड़ दिल्ली क्यों बन रही है बॉलीवुड की पसंद

इस साल दो फिल्मों को खासी तारीफ मिल रही है- श्री देवी की मॉम और इरफान की हिंदी मीडियम. यूं तो से दो अलग टेस्ट की फिल्में हैं लेकिन क्या इनके बीच का कॉमन कनेक्शन आपको पता है? दरअसल, ये दोनों ही फिल्में दिल्ली में शूट हुई हैं. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की दिलचस्पी दिल्ली में बढ़ी है. जैसे जैसे माफिया और अंडरवर्ल्ड से कहानी के कॉन्सेप्ट बदल रहे हैं, उसी के साथ फिल्म मेकर्स देश की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं. श्री देवी की 'मॉम' में रेप का मुद्दा उठाते हुए दिखाया गया है कि बच्चों के लिए मां किस हद तक जा सकती है तो इरफ़ान की 'हिंदी मीडियम ' में स्कूल में एडमिशन की मारामारी दिखाई गई है. इस फिल्म में चांदनी चौक और बसंत विहार खूब दिखया गया है .वैसे ये फिल्में ही क्यों... शाहरुख़ की फैन भी दिल्ली में ही शूट हुई है. जबरा फैन गाने में तो साड्डी दिल्ली का भरपूर रंग नजर आया है. आज कल शाहरुख के जिगरी यार बने सलमान खान की बजरंगी जान में भी दिल्ली का रंग भरपूर दिखा है. वहीं आमिर इस मामले में इन दोनों खान से आगे हैं. क्योंकि वह पीके में ही दिल्ली दर्शन भरपूर दिखा चुके हैं. अनुष्का शर्मा को आमिर खान दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर ही मिलते है . कनॉट प्लेस , और मजनू का टीला भी फिल्म में दिखाया गया है . अमिताभ बच्चन की 'पिंक' भी दिल्ली की ही कहानी थी. फिल्म में लड़कियों को लेकर समाज की सोच को जोरदार तरीके से उठाया गया था.  

Advertisement
Advertisement