देश में आंदोलन चल रहा है.क्रांति हो रही है. इस आंदोलन और क्रांति के सबसे बड़े स्टार हैं अन्ना. अब इस स्टार को बॉलीवुड के सितारे भी सलाम कर रहे हैं. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के नामी गिरामी सितारे अब अन्ना के समर्थन में उतर आए हैं.