रणवीर जब बहुत छोटे थे, उनकी मासूम आंखों में हीरो बनने का ख्वाब उनकी दादी भर रही थीं. वो ख्वाब,जो कभी खुद उन्होंने जीये थे और जीये क्या थे, पूरे भी किए थे. रणवीर की दादी का भी फिल्मों में जलवा था. राजकपूर साहब ने उन्हें ब्रेक दिया था. देखें ये वीडियो.