scorecardresearch
 
Advertisement

तनुश्री-नाना विवाद पर बोले अभिजीत- ये बहुत नेचुरल है

तनुश्री-नाना विवाद पर बोले अभिजीत- ये बहुत नेचुरल है

तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद के बहाने बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने फिल्म इंडस्ट्री पर जमकर भड़ास निकाली. तनुश्री मामले में सिंगर सीधा-सीधा कुछ कहने से तो बचते नजर आए. हालांकि उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. मुंबई में आज तक ने जब उनसे पूरे मामले पर प्रतिक्रया मांगी तो उनका जवाब था, "देखिए तनुश्री जी... कहीं न कहीं तो दो डिफरेंस जेंडर का इशू आता है. ये बहुत नेचुरल है, स्वाभाविक है. ऐसा कुछ नहीं भी होता है तो हो जाता है."

Bollywood singer abhijeet bhattacharya talks about tanushree-nana patekar controversy.

Advertisement
Advertisement