Singer KK Death: मशहूर सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे. कल रात कोलकाता में उनका निधन हो गया. वो 53 साल के था, केके निधन से पहले कोलकाता के एक कॉलेज में कंसर्ट कर रहे थे. कॉन्सर्ट के दौरान केके थोड़ी बेचैनी महसूस कर रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने करीब घंटे भर का अपना शो पूरा किया. बताया जाता है कि कॉन्सर्ट से होटल पहुंचते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. वो चक्कर खाकर गिर पड़े. हार्ट अटैक आने की वजह से ही केके का निधन हुआ है. बताया जा रहा था कि केके की स्ट्रोक आने से उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. लेकिन अब केके की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आ रही है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, केके के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि हॉल में एसी था बंद, क्या शो में थे इंतजाम आधे-अधूरे! देखें केके की आखिरी तस्वीरें.