बॉलीवुड के सदाबहार हिंदी गानों को तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन क्या हो अगर यूपी के बुंदेलखंड के ठेठ गंवई अंदाज में उन गानों को न सिर्फ गाया जए बल्कि रैप भी किया जाए... मान सिंह 'करामाती' से सुनिए गाने का यह खास अंदाज.