scorecardresearch
 
Advertisement

जनवरी से जून तक सुशांत के खाते से खर्च हुए 2.78 करोड़! सामने आया हिसाब

जनवरी से जून तक सुशांत के खाते से खर्च हुए 2.78 करोड़! सामने आया हिसाब

सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले में परिवार वालों का आरोप है कि एक साल में एक्टर के अकाउंट में से 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर कई खातों में किए गए हैं, जिनसे उनका लेना-देना नहीं है. लेकिन सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ने इस बात से इनकार कर दिया है. सुशांत के सीए ने आज तक को जानकारी दी है कि इस साल जनवरी से जून के बीच दो करोड़ 78 लाख खर्च हुए. इनमें टेलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान को 61 लाख, रिया के भाई शौविक के बैंक खाते में 4 लाख 87 हजार. असम केरल टूर के लिए ढाई करोड़. इस दौरान एक बैंक में दो करोड़ का टर्म डिपॉजिट भी सुशांत ने किया था. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement