बॉलीवुड की हसीनाएं सात समंदर पार अपने जलवे दिखा रही है. कान में बॉलीवुड की परियां अपना जादू चला रही हैं. ऐश्वर्या, दीपिका और मल्लिका तीनों हसीनाएं कान के रेड कार्पेट पर छा गईं लेकिन इन तीनों में से कौन है कान की क्वीन हुल्न परी ऐश्वर्या, दीपिका सी नीलम परी या फिर नागिन सी लहराती मल्लिका.