कोई ऐसा दौर नहीं रहा, जब हिंदी सिनेमा में फॉर्मूले के तौर पर रेन डांस का इस्तेमाल ना किया गया हो. बॉलीवुड का सबसे सेक्सी रेन डांस किस एक्ट्रेस ने किया है? अगर ख़बरों पर यकीन करें तो सबसे सेक्सी रेन डांस जल्द ही आनेवाला है. ये डांस है, कैटरीना कैफ की नई फिल्म 'दे दनादन' में.