बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में सीबीआई रिया चक्रवर्ती से कल पूछताछ कर सकती है. जिन मुद्दों पर सवाल होगा उनमें यूरोप का वो टूर भी शामिल होगा जिसके बाद सुशांत की तबीयत खराब रहने लगी थी. उस टूर में जो कुछ हुआ उसकी गवाह रिया थी या फिर उसका भाई शोविक. रिया का कहना है कि यूरोप में पहली बार उसे सुशांत की दिमागी बीमारी का पता चला था. अब सच क्या है ये सीबीआई की पूछताछ से ही सामने आएगा.