एक अरसे के बाद करिश्मा कपूर रैंप पर उतरीं, मौका फैशन वीक का था. मुंबई में फैशन वीक के दौरान करिश्मा ने मानव गंगवानी के डिज़ाइन किए परिधानों को प्रदर्शित किया. रैप पर करिश्मा का साथ अभिनेता राहुल खन्ना ने दिया. करिश्मा के अलावा स्मिता ठाकरे, करण जौहर, सुज़ैन रौशन और मनीषा कोईराला ने भी मानव के कलेक्शन को खूब सराहा.