scorecardresearch
 
Advertisement

Chhath 2020: सोशल मीडिया पर छाया पूनम श्रीवास्तव का 'पावन सुहावन गंगा मइया' गीत

Chhath 2020: सोशल मीडिया पर छाया पूनम श्रीवास्तव का 'पावन सुहावन गंगा मइया' गीत

उत्तर भारत का महापर्व छठ शुरू हो चुका है. इस महापर्व पर छठ गीत की अपनी परंपरा रही है. प्रसाद बनाते समय, खरना के समय, अर्घ्य देने के वक्त, अर्घ्य दान के समय और घाट से घर लौटते समय लोग पूरे भक्ति भाव से छठ मइया का गीत गाते हैं. इस बार लोकगीत गायिका पूनम श्रीवास्तव के छठ गीत की खूब चर्चाएं हैं. उनके 'पावन सुहावन गंगा मइया, माई से मांगब हम आशीष...' गीत को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. पूनम श्रीवास्तव शास्त्रीय संगीत और दूरदर्शन की एक मशहूर कलाकार हैं. मूलरूप से पटना की रहने वालीं पूनम श्रीवास्तव दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से पढ़ी हैं. उनके पति सुरेश चंद्र श्रीवास्तव IRPS हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement