मकाउ की सरजमीन ग्लैमर की रौशनी से सराबोर हो गई है. 10वीं आईफा अवार्ड सेरेमनी से पर्दा उठ चुका है. आईफा में बॉलीवुड का हर रंग नज़र आ रहा है. लेकिन बात सबसे पहले हरे रंग की. बिग बी हैं एनवॉयरन्मेंट फ्रेंडली इसलिए आईफा में रेड कॉर्पेट नहीं ग्रीन कारपेट बिछाया गया है.