40 पार के हैं हम, देखो एट पैक्स का दम. बॉलीवुड के एक दो नहीं कई सितारे यही कह रहे हैं.  उम्रदराज़ सितारों में एट पैक्स बनाने की ऐसी होड़ मची है कि डॉक्टरी हिदायत तक को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है. इस होड़ में सलमान खान आगे दिखाई दे रहे हैं.