भारतीय संगीतकार ए आर रहमान के ऑस्कर अवार्ड जीतने पर गायिका आशा भोंसले ने कहा कि रहमान की इस उपलब्धि से भारत की नाक ऊंची हुई है. आशा ने यह भी कहा कि रहमान उनसे उम्र में छोटे हैं इसिलए वो दुआ करती हैं कि रहमान हमेशा अच्छा संगीत देते रहें और पुरस्कार जीतते रहें. ऑस्कर अवार्ड पर विस्तृत कवरेज