scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सोनू सूद ने की अब विदेश में फंसे छात्रों की मदद, फ्लाइट से कराई वतन वापसी

VIDEO: सोनू सूद ने की अब विदेश में फंसे छात्रों की मदद, फ्लाइट से कराई वतन वापसी

कोरोना वायरस के इस कठिन दौर में बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद मजदूरों के लिए मसीहा बन गए. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को सोनू सूद ने उनके घर तक पहुंचाया. लोग सोनू सूद के इस काम की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं. जब जरुरत पड़ी तो प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए और अब दूर विदेश में फंसे भारतीय छात्रों की घर वापसी की मुहिम में जुट गए हैं. सोनू सूद किर्गिस्तान में फंसे सैंकड़ों भारतीय छात्रों की हिंदुस्तान वापसी की कोशिश में जुटे हैं. सोनू सूद की इस मुहीम में उनका साथ दे रहा है निजी एयरलाइंस स्पाइसजेट. किर्गिस्तान से 135 भारतीय छात्र आज शाम भारत लौंटेगें और 2 महीने में करीब 15 सौ भारतीय छात्रों को वापस लाने का मिशन है. देखें वीडियो.

After helping hundreds of migrant labourers return home at the height of the countrywide coronavirus lockdown, Actor Sonu Sood has joined hands with SpiceJet to evacuate Indian students from Kyrgystan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement