बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने नए साल 2014 का कैलेंडर पेश किया. इसमें बॉलीवुड के नामी सितारों को जगह दी गई है. ऐसे सितारे, जो 2013 में हिट रहे और 2014 में भी उनकी तूती बोलते रहने की संभावनाएं हैं.